लखीमपुर खीरी । एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने सड़कों पर स्वयं प्रवर्तन अभियान की कमान संभाली। इस दौरान उनके साथ एआरएम रोडवेज भी मौजूद रहे। एआरटीओ ने तीन अनाधिकृत संचालित बसो को चेकिंग के दौरान सीज कर दिया। कर बकाया, बिना फिटनेस वाले चार ट्रक भी सीज किए। वही दो वाहनों का चालान किया।
एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने बैंगलोर से पलिया-गौरीफंटा जा रही एक बस (परमिट शर्तों के उल्लंघन, क्षमता से अधिक सवार यात्रियों के चलते सीज कर दिया। उसमें सवार यात्रियों को रोडवेज के जरिए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। संबंधित यात्रियों का गंतव्य जाने के लिए आने वाले व्यय का वहन सीज की गई बस के स्वामी से करवाया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से सुरक्षित सफर करने की सलाह दी।
अभियान के दौरान एआरटीओ ने कर बकाया, बिना फिटनेस वाले चार ट्रक भी सीज कर संबंधित थानों में खड़ा कराया। इसके अतिरिक्त 02 वाहनों का चालान भी किया। एआरटीओ की इस प्रवर्तन कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Post a Comment