खीरी मे आग का तांडव, 30 घर जले



लखीमपुर खीरी। जिले में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से छप्पर पड़े हुये 30 घर जलकर राख हो गये। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


जिले के थाना धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत रामलोक मे जहां आज अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग की लपटें इतनी प्रचण्ड थीं कि देखते ही देखते लपटों ने 30 घरों जिनमें छप्पर पड़ेथे , को अपनी आगोश में ले लिया। कुछ ही समय में इन घरों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया । 


ग्रामीणों और दमकल की गाड़ी ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकाण्ड में लाखों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ बताया जा रहा है।


सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने मौका मुआइना किया है। एसडीएम धौरहरा ने तत्काल अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। तहसील प्रशासन ने फौरी तौर पर अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री , तिरपाल व पानी की टंकी वितरित की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post