लखीमपुर - खीरी। जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र मे खेत से काम करके घर लौट रहे एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों के मुताबिक हैदराबाद क्षेत्र के बेहड़ा गाँव निवासी विजय (35)पुत्र रामभरोसे शाम लगभग 6:00 बजे अपने खेत में गन्ने की गुड़ाई करके वापस घर आ रहा था तभी अचानक बाग़ मे बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया। घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया है।
इस सम्बंध मे रेंजर महेशपुर ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर गई हुई है, अभी बाघ होने की पुष्टि नहीं कर सकते।
Post a Comment