ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में आज दोपहर भोजन बनाने के बाद चूल्हे
की बची लकड़ियों से लगी आग में चार घर जलकर राख हो गए जिसमें हजारों की नकदी समेत
अनाज, कपड़े व घर के अन्य सामान जल गये।
अचानक लगी आग पर ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए जल्द ही काबू पा लिया।
थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर मजरा चमारनपुरवा निवासी छोटेलाल के घर में
चूल्हे की बची हुई लकड़ियों से लगी आग में छोटे लाल सहित गया प्रसाद, मोहनलाल एवं
राम प्रसाद के घर देखते ही देखते जल गए।
अचानक लगी आग में छोटे लाल की 2500 रूपये नकद व मोहन लाल के 2000 नकदी व
एक साइकिल समेत हजारों का अनाज कपड़े एवं अन्य घर का सामान जल गया। ग्रामीणों ने
एकजुटता दिखाते हुए कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment