ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में बीती रात मासूम बच्ची की दवा लेकर
वापस घर को जा रहे परिवार की बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिरने से 15 दिनों की
मासूम बच्ची की मौके पर ही हुई मौत व माता पिता एवं भाई गभीर रूप से घायल हो गए
जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम कलुआपुर मजरा मैला निवासी विजय मिश्रा की 15 दिन की
मासूम बच्ची की रात करीब नौ बजे अचानक तवियत खराब हो गई जिसकी दवा लेने हेतु अपनी
बाइक से पत्नी रजनी मिश्रा, बेटा अमन मिश्रा के साथ ईसानगर प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र में दवा लेकर वापस घर आ रहे थे तभी अचानक कोई जानवर आगे आने पर उनकी बाइक
अनियंत्रित हो गई जिससे सड़क पर गिरकर उनकी 15 दिन की मासूम बच्ची की मौके पर ही
मौत हो गई।
वहीं विजय मिश्रा, रजनी देवी व अमन मिश्रा को गंभीर चोट लग गई। मौके पर
पहुँचे लोगों ने उनको तत्काल ईसानगर अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों की हालत
गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई
है।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment