आटा लेने गई महिला की मौत





निघासन-खीरी। क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में कमरे में आटा लेने गई एक महिला को सांप ने डस लिया। सांप डसने के बाद परिवार वाले तांत्रिक से झाड़ फूंक कराते रहे। हालत खराब होने पर सोमवार को अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया है। गांव गोविंदपुर निवासी महेंद्र सिंह की 55 वर्षीय बेवा गुरदीप कौर रविवार शाम आटा निकालने के लिए कमरे के अंदर गई थी। वहां पर आटा निकालते समय अचानक उसके पैर की उंगली में सांप ने डस लिया। वह चिल्लाते हुए कमरे से बाहर आई।

परिवार वाले उजाला लेकर आए और सांप को गड्ढे में घुसते हुए देखा। सांप के डसने के बाद उसे तांत्रिक के पास लेकर गए। रात भर झाड फूंक होती रही, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सुबह उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post