सिंगाही मे मनाया गया उज्जवला दिवस




सिंगाही-खीरी। उज्वला दिवस के रुप मे ग्राम स्वराज अभियान सिंगाही कस्बे में मनाया गया जिसमें प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत 130 निःशुल्क गैस कनेक्शन मुख्य अतिथि उत्तम मिश्रा द्वारा वितरण किये गये।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा चलाये जा रहे उज्ज्वला फ्री गैस कनेक्शन के 1वर्ष पुरे होने पर कस्बे के अन्नपूर्णा इंडियन गेस वितरक एजेंसी ने गैस कनेक्शन बाटे। अनपूर्णा इण्डेन गैस के प्रोफाइटर निखिल सिंह ठाकुर की और से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगाही नगर पंचायत के चेयरमैन पंडित उत्तम मिश्रा ने उज्जवला योजना लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर देश के गरीबों और असहाय लोगों की मदद की है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान चेयरमेन ने कहा कि सरकार ने सभी गरीब लोगों को छत देने, प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाने, गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य  सरकार ने बताया है।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि, त्रिलोकी नाथ देवडिया पूर्ति निरीक्षक निघासन पवन कुमार सुधाकर पैकरमा गुप्ता, मधुराम कटियार तथा अन्नपूर्णा इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव दिनेश सिंह लाभचंद जैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह सभासद शिशिर गुप्ता गिरजेश कुमार दीपक सक्सेना एवम् समस्त एजेंसी स्टाफ मौजूद रहा। सैकड़ो की संख्या में सभ्रांत नागरिक महिलाये मौजूद रही जिनको एलपीजी गैस से सम्बंधित सारी जानकारियां दी गयी।

सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post