बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत





निघासन-खीरी। दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे एक व्यक्ति को बाइक द्वारा टक्कर लगने से घायल होने पर जिला अस्पताल भेजे जाने पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने बाइक समेत बाइक पर सवार दोनो को हिरासत मे लिया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनपुर निवासी राजाराम 48 जिसकी दुबहा बस स्टैंड पर कपड़ा इस्त्री करने की दुकान रखकर लोगो के कपड़ा इस्त्री करके पेट पालता था। रोज की तरह बुद्ववार को दुकान बंद करके अपनी साइकिल से अपने घर बम्हनपुर जा रहा था।

पलिया रोड पर खैरहनी दुबहा के बीच एक बाइक पर दो लोग सवार थे जिसकी टक्कर लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर डायल 100 तथा एम्बुलेंस से निघासन सीएचसी मे भर्ती कराया गया।

गम्भीर हालत मे राजाराम को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post