उच्च प्राथमिक विद्यालय मे हुई प्रतिभा खोज परीक्षा





निघासन-खीरी। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरोठा में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गयी जिसमे कक्षा छः से आठ तक के बच्चो ने भाग लिया। इस प्रतिभा खोज परीक्षा 193 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमे तीन बच्चों ने अच्छे अंको से पास होने पर विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
     
विकास खण्ड क्षेत्र के बरोठा के उच्चप्राथमिक विद्यालय द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय से 193 ने परीक्षा दी जिसमे यह शर्त रखी गयी कि जो मौखिक परीक्षा पास करेगा उसको प्रतिभा खोज परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। इसके बाद मौखिक परीक्षा देने वाले 130 बच्चों को शामिल किया गया और मौखिक परीक्षा पास कर प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लिया।

यह परीक्षा ओएमआर सीट के द्वारा कराई गई जिससे आगे भविष्य में कोई अन्य परीक्षा में सुविधा हो सके, परीक्षा सामग्री की व्यवस्था विद्यालय के सहायक अध्यापक सतेंद्र कुमार ने अपने पास से निशुल्क की। बच्चों को 100 प्रश्न करना अनिवार्य था जिसमें तीन बच्चे प्रथम दितीय और त्रिस्तरीय तीन बच्चे पास हुये जिसमें प्रथम अनिल कुमार कक्षा सात 200 मे से 136 अंक, जावेद अली कक्षा आठ 106 अंक, मोहम्मद आमिर खां कक्षा आठ 104 अंक प्राप्त किये।

ये तीन विद्यार्थियों को विद्यालय उत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। यह परीक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीसुर्रहान के कड़े अनुशासन के देख रेख में कराई गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमल कुमार, जय प्रकाश, अशोक कुमार का भी इस प्रतिभा खोज परीक्षा में काफी सहयोग रहा।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post