भाजपा व बसपा नेता मे हुयी मारपीट





मोहम्मदी-खीरी। भाजपा नेता व बसपा नेता में गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। बसपा नेता को व उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

कस्बा जंग बहादुरगंज में सोमवार करीब दोपहर 12 बजे पप्पू ज्वेलर्स की दुकान पर भाजपा नेता शिवम मिश्रा, बसपा नेता शारुक मंसूरी दोनों एक जगह पर मौजूद थे। दोनों में पार्टी को लेकर बातचीत होने लगी, बातचीत इतनी बढ़ गई कि मामला काफी तूल पकड़ गया। बसपा नेता ने भाजपा विधायक को भी साथ में गाली-गलौज कर डाला जिससे गुस्साऐ भाजपा नेता शिवम मिश्रा ने बसपा नेता शाहरुख मंसूरी को दो चार थप्पड़ जड़ दिये।

इसके बाद तेज तर्रार बसपा नेता शाहरुख मंसूरी अपने घर से डंडा उठा लाये और भाजपा नेता शिवम मिश्रा पर डन्डे से प्रहार शुरू कर दिया। बाद मे किसी तरह पुलिस को सूचना हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहरुख मंसूरी व उसके पिता को हिरासत में लेकर कोतवाली पसगवां भेज दिया है।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post