मोहम्मदी-खीरी। बसंत पंचमी का त्योहार क्षेत्र में श्रद्धा और विश्वास के
साथ मनाया गया। तमाम स्कूलों में मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया तथा लोगों
नें पीले वस्त्र पहनकर पीला भोजन ग्रहण किया।
नगर के टीपीआरएस इंस्टीट्यूट में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छात्राओं नें सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। इसके पश्चात बच्चों
नें नृत्य, गायन व पतंगबाजी में अपना हुनर दिखाया।
विद्यालय के प्रबन्धक आनन्द कुमार गुप्ता ने सभी छात्रों को वसंत पंचमी की
शुभकामनायें देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण नें कहा है कि ऋतुओं में मैं वसंत हूं।
वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा गया है। वहीं इस अवसर पर कस्बे के दर्जनों स्कूलों
में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment