सिंगाही-खीरी। ग्रामीण अंचल में अवारा मवेशियों से फसल को भारी नुकसान हो
रहा है। अवारा मवेशी किसानों द्वारा मेहनत से तैयार की जा रही फसल चट किए जा रहे
हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए इलाके की ग्राम पंचायत नौरंगाबाद के प्रधान
बवरपाल सिंह ने मवेशियों की पहचान के लिए अनूठी पहल की है। उन्होंने ने गांव के
पालतू मवेशियों की पहचान के प्लास्टिक टैग बनवाए हैं जिस पर नंबर पड़ा है। शनिवार
को यह टैग मवेशियों के कान में लगाए गए।
प्रधान ने बताया गांव के लोग पालतू जानवरों का दूध निकालकर छोड़ देते हैं
वही मवेशी फसल का नुकसान करते हैं। ऐसे लोगों की पहचान करने के टैग लगाकर उसके
नंबर पर मवेशी पालने वाले का नाम लिख लिया गया है। इसके बाद जिसका मवेशी अवारा
घूमता मिलेगा उस किसान की शिकायत पुलिस से की जाएगी। इस दौरान चीनी मिल के
उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह, डा0 पौरूष व नेकू अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट
Post a Comment