नकब लगाकर चोरो ने उड़ायी 40 हजार की नकदी





ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र के खमरिया कस्बे में मिल रोड पर स्थित सागर लोहा भंडार की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने 40000 रुपये की नकदी समेत सामान उड़ा ले गये। सुबह चोरी की जानकारी होने पर दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस को दी गयी तहरीर में कस्बे के व्यापारी देशराज वर्मा ने बताया कि बीती रात पड़ोस की छत पर चढ़कर चोर दुकान के भीतर दाखिल हुए और कुंडो का बेलन उखाड़कर दुकान में घुस गए।

चोरो ने दुकान मे रखी चालीस हजार की नकदी और सामान पार कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पड़ताल की है। खमरिया इंचार्ज फूलचन्द ने जल्द ही खुलासे के भरोसा दिलाया है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post