निवर्तमान नपा अध्यक्ष ने कालेजों व डोर टू डोर किया जनसम्पर्क




गोला गोकर्णनाथ-खीरी। निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने प्रचार अभियान के तहत शहर के तमाम कालेजों में तथा डोर टू डोर जाकर अपने लिए समर्थन मांगा।

इन दिनों प्रचार अभियान तेजी पर है जिसमें निवर्तमान नपा अध्यक्ष ने सिलवर सिटी एकेडमी, गोला पब्लिक स्कूल, शिशु मंदिर, सरदार पटेल इंटर कालेज, नवोदय इंटर कालेज, टीकेज इंटर कालेज, ग्लोबल इंटर कालेज सहित अन्य कालेजों में जाकर शिक्षकों व छात्र छात्राओ ंसे संपर्क किया और आगामी नगर पालिका चुनावो में उन्हेें भारी समर्थन से जिताने की अपील की।

उन्होने कहा कि उन्होने बीते पांच सालों में छोटी काशी को अथक प्रयासों से विकास के मानचित्र पर स्थापित किया है, इसे आम जनता जानती है। हर क्षेत्र में विकास किया गया है तथा पिछले पांच साल में कोई ऐसी जगह नहीं रह गई जिसमें जनसुविधाओं सहित अन्य विकास नहीं किया गया हो।

इस मौके पर संतकुमार बाजपेई, आंनद प्रकाश शुक्ला, विजय प्रकाश शुक्ला, रामनरेश मिश्रा, विमलेश मिश्रा, अरविंद पांडेय, सतीश कुमार गुप्ता, हरद्वारीलाल वर्मा, मयंक दीक्षित, राजीव गुप्ता, बैजनाथ अग्निहोत्री सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट
 

Post a Comment

Previous Post Next Post