Add caption |
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। थाना क्षेत्र मे लगभग एक माह पूर्व एक विवाहिता की
जलकर हुयी मौत के मामले में नामजद दहेज एक्ट में आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार
करके जेल भेज दिया है।
मोहल्ला कुम्हार टोला निवासी रिंकी देवी की शादी इसी मोहल्ले के निवासी
दिलीप कुमार के साथ करीब एक साल पहले हुई थी। करीब एक माह पूर्व रिंकी देवी
संदिग्ध हालात में जल गई और बाद में लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम
तोड़ दिया था।
मृतका के भाई सतीश ने पति सहित 11 ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व
हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसमें पुलिस ने नामजद पति को गिरफ्तार करके जेल भेज
दिया है।
गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment