पुलिस ने पकड़ा पांच हजार का इनामी बदमाश




निघासन-खीरी। बीते शुक्रवार की रात्रि को गस्त के लिए निकले रिपोर्टिंग पुलिस चैकी इंचार्ज झंडीराज ने पांच हजार के इनामी बदमाश को पकड़कर जेल भेजा है। उक्त बदमाश कई वर्षों से फरार चल रहा था। एसपी द्वारा उसके ऊपर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

शनिवार को कोतवाली में हुए खुलासे के दौरान कोतवाली प्रभारी अजय यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात लगभग दो बजे रिपोर्टिंग पुलिस झंडीराज चैकी इंचार्ज अरविन्द शुक्ला व कांस्टेबल दीपक कुमार अफरोजएआशू सिह गुलरी पुरवा व हरसिंगपुर आदि गांवों में गस्त कर रहे थे।

इसी बीच गुलरी पुरवा की ओर से एक बाइक आते हुए दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। तभी बाइक सवार टीम के करीब आते ही उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिससे टीम के सभी लोग बाल.बाल बच गये। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर उसे दबोच लिया।

टीम द्वारा जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुई। उसने अपना नाम कोतवाली क्षेत्र के गांव पठानन पुरवा निवासी मकसूद पुत्र जलालू बताया।

कोतवाली प्रभारी अजय यादव ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया शातिर बदमाश पर एसपी ने पाँच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस पर पड़ोसी जनपद बहराइच के थाना मूर्तिहा के अलावा थाना सिंगाही व निघासन में लूटएडकैती चोरी सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। यह कई वर्षों से फरार चल रहा था।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post