लखीमपुर-खीरी। दुधवा नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। इस
मौके पर राष्ट्रीय बाल ग्रह कानपुर, शाहजहांपुर, बनारस तथा मेरठ के अनाथालय के
बच्चों के द्वारा फीता कटवाकर पर्यटन सत्र का शुभारम्भ कराया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वन्यजीव सरंक्षक सुनील चैधरी, विशिष्ट अतिथियों में दुधवा उपनिदेशक महावीर कौजलगी मौजूद रहे। पर्यटन सत्र का शुभारम्भ कानपुर राष्ट्रीय बालग्रह से आई बालिका काजल से फीता कटवाकर किया गया। उसके बाद देश विदेश से आने वाले पर्यटकों ने दुधवा नेशनल पार्क के वन्यजीवों को सफारी गाड़ियों से देखने का आनन्द उठाते हुए चीतल, पाढ़ा, कंकड़ा, सांभर, बारहसिंघा व सलूका पुर में एक सींग वाले गेंडों को देखा।
इसके अलावा हांथियों से भी पार्क में घूम कर पर्यटकों ने पूरा आनंद उठाया।
इस दौरान पर्यटकों को टाइगर देखने की उत्सुकता बनी रही। इस अवसर पर वार्डन
बेलरायां वीके यादव, वाइल्ड लाइफ वार्डन दुधवा डीके चतुर्वेदी, डब्लूटीआई प्रेम
पांडे, क्षेत्रीय वनाधिकारी बेलरायां अशोक कुमार कश्यप, रेंजर पर्यटन दुधवा
रामप्यारे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नया सवेरा नई खबर के लिए शकील अहमद की रिपोर्ट
Post a Comment