नेत्र शिविर आयोजित





लखीमपुर-खीरी। गुरुवार को गोला देहात की ग्राम सभा के पंचायत घर पर डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल सहदेवा मोहम्मदी द्वारा एक नेत्र कैंप का आयोजन हुआ। शिविर में कुल 229 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमें 106 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया तथा 28 लोगों को मौके पर चश्मा दिए गए, शेष को सचदेवा मोहम्मदी आसपताल पर जांच हेतु समय तिथि दी गई।

मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु दिनांक 18 और 20 तथा 21 तिथि देकर क्रमशा पंचायत घर से ले जाकर मोहम्मदी में निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। कैंप मे आयोजक सदस्य जिला पंचायत खीरी प्रहलाद पटेल प्रधान गोला देहात प्रतिनिधि शकील अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक सक्सेना, समाजसेवी राजू भार्गव, डॉक्टर मजहर नबी, डॉक्टर समीर अली, डॉक्टर ज्ञानदीप अवस्थी, ज्योति सिंह, मानवेंद्र मिश्रा, मधु यादव, ममता यादव, इरमखातून, सौम्या सिंह, गोविंद सिंह टीम के साथ मौजूद रहे।

बताते चले कि यह अस्पताल पूर्व मंत्री भारत सरकार जितिन प्रसाद ने अपने कार्यकाल में मोहम्मदी में स्थापित किया था। 17 नवंबर को प्रातः 10 बजे से ममरी पंचायत घर पर महिलाओं का नेत्र परीक्षण होगा जिसमें सभी महिलाओं को चश्मे मुफ्त वितरित किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post