मोहमदी-खीरी। नगर पालिका चुनावों में आज चुनाव चिन्ह आवंटन के दिन रिटर्निंग
ऑफिसर मोहम्मदी मे अध्यक्ष पद के पांच और रिटर्निंग ऑफिसर बरबर ने 8 प्रत्याशियों
को चुनाव चिन्ह आवंटित किए।
मोहमदी से रिटर्निंग ऑफिसर माया शंकर यादव ने कार्तिक तिवारी को साइकिल,
सत्तार मंसूरी को हाथी, संदीप महरोत्रा को कमल का फूल, अजीज मंसूरी को रिक्शा और
विजय राठौर को स्कूटर आवंटित किया।
वहीं बरबर के रिटर्निंग ऑफिसर ने आलोक कुमार को हाथी, नरवीर कुशवाहा को
कमल का फूल, यूसुफ हसन को साइकिल, नसरीन बानो को जीप, राधेश्याम अग्निहोत्री को
वायुयान, हिकमतुल्ला खान को हेलीकॉप्टर रचना शर्मा को हथौडा और संजय शर्मा को बस
चुनाव चिन्ह आवंटित किऐ गये है।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment