निघासन-खीरी। कस्बे के महात्मा बुद्ध लोक कल्याण एवं ग्राम्य विकास
संस्थान में मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में
निघासन से पलिया तहसील क्षेत्र तक के इंटरमीडिएट के 728 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा
लिया।
संस्थान के निदेशक डॉ0 सुबोध मिश्र और परीक्षा नियंत्रक दिवाकर उपाध्याय
ने बताया कि मंगलवार को डेढ़ घंटे में पचास बहु विकल्पीय प्रश्नों के रूप में कराई
गई। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इंटर के 728 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जबकि
तैंतीस छात्र गैरहाजिर रहे।
प्रतियोगिता में कस्बे के जिला पंचायत इंटर कालेज, डीपी गायत्री इंटर
कालेज, चंद्रिका प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर, राजकीय कन्या इंटर कालेज और
बम्हनपुर के रामाधीन इंटर कालेज, लालजी प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज,
राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कालेज सिंगाही, नेहरू कन्या इंटर कालेज बेलरायां,
श्री नेहरू शिक्षा निकेतन सेमरा सहित मझगईं और पलिया के कालेज के छात्र-छात्राएं
शामिल हुए। इस दौरान कमलेश कुमार व रामदुलारे मौर्य आदि मौजूद रहे।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment