खनन करके लाई जा रही ट्रैक्टर ट्राली सीज




मोहम्मदी-खीरी। मोहम्मदी-गोला मार्ग पर वन विभाग के बैरियर के पास पुलिस ने अवैध खनन कर लाई जा रही बालू से भरी एक ट्राली पकड़ कर सीज कर दी है।        

कस्बा इंचार्ज जेपी यादव पुलिस टीम के साथ मोहम्मदी गोला मार्ग पर वन विभाग के बैरियर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर ट्राली को रोका ट्राली के ऊपर नीली पन्नी पड़ी हुई थी जब पन्नी हटाकर देखा तो उसमें बालू भरी हुई थी। ड्राइवर विजय कुमार से कागज मांगे गए तो ड्राइवर कोई कागज दिखा ना सका। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को कोतवाली ले आई तथा सीज कर दिया।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post