जय घोष के साथ हुआ स्वामी ज्ञानानंद का भव्य स्वागत





गोला गोकर्णनाथ-खीरी। स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ युवाचार्य मठ भानपुरा मध्य प्रदेश के गोला आगमन पर भक्तों ने उनका महेशपुर सीमा पर स्वागत कर जयघोष करते हुये उन्हें कंजा स्थित देव स्थान हनुमान मन्दिर तक लेकर आये।

कंजा देव स्थान पर सेवादार राजेश गुप्ता, अवधेश जायसवाल एवं सत्य प्रकाश अग्रवाल ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बाद में संत मंडली ने भारी संख्या में एकत्र भक्तों के साथ नगर के पौराणिक शिव मन्दिर दर्शनार्थ गये जहाँ उन्होंने शिव जी का दर्शन पूजन किया। रास्ते भर का जयघोष होता रहा जिनके साथ कन्नौज से आये स्वामी कृष्णानन्द, कंजा आश्रम के स्वामी विश्वात्मानन्द, स्वामी केशवानन्द साथ चल रहे थे।

स्वामी जी की अगवानी में ओमकार वर्मा, राजीव गुप्ता, भुवनेश त्यागी, मुकेश राठी, महेश पटवारी, राजेश आनन्द, विश्वामित्र पारासरी सहित तमाम भक्त मौजूद रहे। सेवादार राजेश गुप्ता व अवधेश जायसवाल ने बताया कि सोमवार को कंजा स्थित देवस्थान हनुमान मन्दिर पर प्रातः 10ः00 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी, तत्पश्चात आश्रम में नवनिर्मित चार कमरे स्वामी जी के द्वारा हनुमान जी को समर्पित किये जायेगे।

साथ ही सात दिवसीय श्रीमदभागवत् कथा दोपहर 2ः30 से 5ः30 तक स्वामी ज्ञानानन्द जी द्वारा सुनाई जायेगी। अन्तिम दिन 13 नवम्बर हवनए पूजनए पूर्णाहुतीए भण्डारे के साथ कथा का विश्राम होगा।

गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post