गोला गोकर्णनाथ-खीरी। जिले के थाना अलग अलग थाना क्षेत्र मे हुए सड़क
हादसों में दो लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला
अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम लाल्हापुर निवासी रफीक अहमद अपने खेत के
किनारे बैठे थे कि असंतुलित होकर एक ट्रक उनके पैरों पर चढ़ गया जिससे वे घायल हो
गए।
इसके अलावा गोला के मोहल्ला भारतभूषण कालोनी निवासी इन्दर वर्मा एक सड़क
हादसे में घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल
रेफर कर दिया गया है।
गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment