निघासन-खीरी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिनौरा में प्रत्येक वर्ष की भांति
इस वर्ष भी रविवार को बिसवां मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गांवों से
लोग ताजिया लेकर मातम मनाते हुए कर्बला पर पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा
अपनी मन्नत पूरी हो जाने के बाद कर्बला में ताजियों को श्रद्धापूर्वक लेकर आये।
शाम के वक्त कर्बला में ताजियों
को दफनाया गया। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा कोतवाली पुलिस व कई
गांवों के चैकीदार तथा लगभग आधा दर्जन होमगार्डों को मेले में तैनात किया गया था।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव बिनौरा में
मोहर्रम के बीस दिन बाद बिसवां मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले में बिनौरा व मोहबतियां बेहड गांव के लोग मेले में अपने ताजिये
लेकर मातम मनाते हुए पहुंचे। मेला आयोजन में प्रधान पति नूरूल खां का विशेष योगदान
रहा व सुरक्षा की दृष्टि से निघासन कोतवाली पुलिस पूरे दल-बल के साथ मौजूद रही।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment