वीडियो वायरल करके सिपाही ने लगाया कम पैसे देने का आरोप




लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी की पुलिस लाइन मे तैनात सिपाही अफजल खां ने जिला प्रशासन पर चुनाव ड्यूटी मे कम पैसे देने का गम्भीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है।

वायरल किये गए वीडियो मे अफजल का आरोप है कि पुलिसकर्मियो को इलेक्शन कमीशन द्वारा दिए जाने वाले 1500 रुपए के एवज मे मात्र 150 रुपए देने की बात कहकर अन्य पुलिसकर्मियो से भी इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा वायरल करने की अपील करते हुए इसे चुनाव आयोग तक पहुंचाने की बात कही है। साथ ही उसका आरोप है कि जब उसने कम पैसे मिलने के बाबत उच्चाधिकारियो से पूछा तो उच्चाधिकारियो ने यहां पर कम पैसे दिए जाने का आदेश प्राप्त होने की बात कही।

वीडियो मे सिपाही ने मांग की है कि हम लोगो को हमारा हक मिले और हम लोग अपने हक पर काबिज हो सकें। जनपद मे मौजूद डीआईजी ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा इनको लंच के लिए 150 रुपए प्रतिदिन ही देने का आदेश है वही पैसा इन लोगो को दिया जा रहा है। इस वीडियो की जानकारी एसपी को मिलते ही उन्होने इस सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेण्ड कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post