लखीमपुर मे जली चाइनीज सामानो की होली




लखीमपुर-खीरी। देश के प्रधानमंत्री व सरकार के भारी प्रयासों के बावजूद पड़ोसी देश चीन के विरोध के कारण एन0एस0जी0 मे भारत के प्रवेश पर बाधा लग गयी।

जिससे समस्त भारतीयो मे चीन के प्रति गहरा आक्रोश है। जिसके चलते सभी भारतीयो ने चाइनीज सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

इसी क्रम मे लखीमपुर मे विलोबी हाल के पास तिराहे पर हिन्दू युवा वाहिनी के बैनर तले तमाम लोगो ने चाइनीज सामान की होली जलाकर चाइनीज सामान का आजीवन बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर उपस्थित लोगो ने समस्त देशवासियो से चाइनीज सामान न ही खरीदने और न ही बेचने की अपील की।

प्रदर्शन के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, संजीव सनातन, अंशुमान श्रीवास्तव, गब्बर वर्मा, हरीश जायसवाल, अभिजीत मिश्र, अखिलेश गुप्ता, चन्दन शाह, शिवम, असीम व विक्रम समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post