लखीमपुर-खीरी। जिला मुख्यालय पर स्थित सी जे एम कोर्ट मे उस समय हड़कम्प मच
गया जब कोर्ट के अंदर सफाई के दौरान एक धमकी भरा पत्र बंद लिफाफे मे पड़ा मिला।
बताते हैं इस बेनामी पत्र मे सी
जे एम कोर्ट को 15 दिन के भीतर बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। मंगलवार सुबह इस
पत्र के मिलते ही ये खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई और कोर्ट प्रशासन ने इसकी सूचना
पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड सहित भारी
पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और कोर्ट परिसर की गहनता से छानबीन की लेकिन पुलिस
को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु कोर्ट मे नही दिखाई दी।
इस घटना के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर सीओ सिटी एम0पी0 सिंह ने घटना की
पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट परिसर को पूरी तरह से खंगाल लिया गया है पूरे
परिसर मे कही कोई संदिग्ध व आपत्तिजनक वस्तु नही मिली है।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को कोर्ट परिसर मे तैनात किया गया है जो
चप्पे चप्पे पर अपनी नजर बनाये हुए है, मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
Post a Comment