अधिकारियों को दिया गया ई0वी0एम0 प्रशिक्षण





लखीमपुर-खीरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के परिपेक्ष्य में आज जनपद खीरी मे राजापुर मंडी मे पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का व्यवहारिक एवं ईवीएम सम्बन्धित प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला।

 कुल 4000 कार्मिकों की दो टीम बनायी गई, पहले 9 बजे से 2000 कर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया तथा शेष 2000 कमिर्यों को ईवीएम प्रशिक्षण मास्टर टेनरों द्वारा दिया गया। बाद मे व्यवहारिक प्रशिक्षण पाने वालों को ईवीएम का प्रशिक्षण एवं ईवीएम प्रशिक्षण पाने वालों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जिला विज्ञान सूचना अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने प्रशिक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा चुनावी ड्यूटी पर जाते समय सभी जन अपने आवश्यक प्रपत्र आदि तो रखें ही साथ ही ब्लड प्रेशर या शुगर के मरीज हों तो अपनी नियमित दवाइयां रखना न भूलें।

प्रशिक्षण में उपस्थित अपर जिला मजिस्ट्रेट व उपजिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश चैरसिया ने कहा कि चुनाव का कार्य बेहद महत्वपूर्ण होता है, इसे गम्भीरता से लें और आपको जो प्रशिक्षण में बताया गया है उसे ध्यान मे रखते हुये भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ मतदान सम्पन्न करायें।

प्रशिक्षण के दौरान 24 कर्मी अनुपस्थित रहे, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की बात अपर जिला मजिस्टेट व उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने कही। प्रशिक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post