डीएम ने नौ अधिकारियों का वेतन रोका





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने विभिन्न विभागों को भेजे गये तहसील दिवस के संदर्भ की निस्तारण आख्या प्राप्त न होने पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।

 ज्ञात हो कि तहसील दिवस के तैतीस संदर्भ जो सम्बधित विभिन्न विभागों को प्रेषित किये गये थे, और इन सम्बन्धित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों व पटल प्रभारियों को कई अनुस्मारक प्रेषित किये जाने के बावजूद भी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा डीएम के आदेश को ताख पर रखते हुए इन प्रकरणों का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया इससे नाराज जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों का वेतन बाधित कर दिया है।

जारी आदेश मे डीएम ने कहा है कि सम्बन्धित अधिकारी, पटल प्रभारी तहसील दिवस के संदर्भाें के निस्तारण के प्रति संवेदनशील नहीं है इसलिए अग्रिम आदेशों तक सम्बन्धित अधिकारियों का वेतन बाधित किया जाता है।

डीएम द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग खण्ड प्रथम, अधिशाषी अभियंता जल निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी नकहा, फूलबेहड़ व बेहजम का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post