पुलिस ने धर दबोचा ईनामी बदमाश, तीन बाइकें भी बरामद





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के थाना निघासन क्षेत्र की पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे पांच हजार के इनामियां बदमाश के पास से तीन बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद कर जेल भेजने का दावा किया है।

एसओ निघासन आरपी सिंह ने बताया कि सहते पुरवा मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर सिपाही उपदेश यादव, दरोगा सूर्यमणि यादव, सुरेश कुमार मौर्य संग पहुंचे। पुलिस जीप को देखकर नेपाल जाने की फिराक में खड़ा व्यक्ति भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम मंगू पुत्र कुंदन निवासी चखरा बताया।

 एसओ ने बताया कि मंगू भीरा व  निघासन थाने समेत कई थानों में लूट, हत्या, रेप, मारपीट, जानलेवा हमले सहित करीब नौ मुकद्मों में वांछित चल रहा था। पुलिस को मंगू की तलाश काफी अर्से से थी। पुलिस ने उसके ऊपर पांच हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा बारह बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर तीन चोरी की बाइक भी बरामद करते हुये उसे जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post