पुलिस व एसएसबी ने चुनाव के मद्देनजर निकाला फ्लैग मार्च

 


लखीमपुर खीरी। जिले में नगरीय चुनाव के मद्देनज़र पुलिस व एसएसबी ने शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला। अधिकारियों ने भी इस फ्लैगमार्च में पैदल गश्त की।


आगामी नगरीय निकाय चुनाव को सकुशल , शांतिपूर्वक संपन्न कराने व आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने आज मय पुलिस फोर्स के अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीम के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्र में पैदल गश्त किया।


बताते चलें कि लखीमपुर खीरी जिले में आगामी 4 मई को मतदान होना है , और मतों की गिनती 13 मई को की जायेगी। एसपी गणेश प्रसार साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में आगामी नगर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। एसपी लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में एडीशनल एसपी द्वारा मय पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीम के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों व मार्गों पर पैदल गश्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post