प्रतिभा पुरस्कार पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

 


लखीमपुर खीरी। विवेक ज्ञान स्थली एकेडमी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सालाना परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और अतिरिक्त हुनर रखने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने शिरकत की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक रघुवीर सिंह यादव और प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई और इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। जिसके उपरांत पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अनुराग पटेल, प्रबंधक रघुवीर सिंह यादव और प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव के द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पीजी से कक्षा आठ तक के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

इस दौरान बहुमुखी प्रतिभा छात्र सम्मान से नर्सरी की कृतिका श्रीवास्तव को दिया गया। इसके अतिरिक्त चविक पटेल, अखंड, आर्यन, अवनी पटेल, शिवांशिका मिश्रा, अंशुभी, शिवांशु शर्मा, आंख वर्मा, अन्य वर्मा, अथर्व अवस्थी, राजीव सिंह, मानवीय शुक्ला, चिराग श्रीवास्तव, हृदयांश, आकृति वर्मा, आराधना चौधरी, मोहम्मद सैफ, आयुष, आस्था गुप्ता, गीतांश पाल, यशराज, कुशाग्र विश्वकर्मा, तुषार, अर्चिता, अन्या वर्मा, परी, आशी, आस्तिक, आराध्या, दिव्यांशी, आशुतोष सिंह, राजन, दिव्यांश, तनय वर्मा, अस्तित्व, आसमा, मानवीर, आस्तिक, अनुकृति, आशी, आयुष, शिवम, वीरा, अखिल, दुर्गेश, ओझा, शिवांशु, सानवी, खुशी, मुकुल देव, अजितेश, शुभांगी, आर्यांश, नमन, उज्जवल, साक्षी, सूर्या, सचिन, सृष्टि, गौरव, कोमल, देवम, आशिया, शिवांशी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए रिपोर्ट कार्ड के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भारी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post