खीरी में 125 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

 


लखीमपुर खीरी। श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा तिकुनिया द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जैन कॉलोनी स्थिति स्नाक भवन में किया गया। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में हुए मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसीएमओ अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान 125 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। यह जनपद का अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर था।


एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व समाजसेवी संगठनों द्वारा लगातार लोगों को प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया जा रहा है। एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान चार जिंदगियां बचाता है। श्वेतांबर स्थानाकवासी जैन सभा द्वारा आयोजित इस रक्तदान मेगा कैंप में जैन समाज के लोगों के साथ ही सिख समाज और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों और समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कैंप में बेलराया, सिंगाही, निघासन और आसपास के लोगों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए कैंप में शाम 5 बजे तक लोग पहुंचते रहे और यही कारण रहा कि करीब 125 से अधिक लोगों ने इस कैंप में रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले संपूर्णानगर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 110 लोगों ने रक्तदान किया था। इस दौरान संस्था द्वारा ब्लड कंपोनेंट सेपरेट यूनिट स्थापित करने की मांग एसीएमओ डॉ कुमार गुप्ता से की गई। जिस पर उन्होंने संस्था को आश्वासन देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों से बात कर वह प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द यूनिट क्षेत्र में प्रारंभ हो सके। तिकुनिया स्थित स्वेतांबर स्थानाकवासी जैन सभा द्वारा जैन कॉलोनी स्थित भवन में रक्तदान मेगा कैंप का आयोजन नरेश जैन व प्रवीण जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कैंप में लैब टेक्नीशियन महंत सिंह उनकी टेक्निकल टीम के साथ संस्था के अध्यक्ष सुदर्शन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन और महामंत्री सिद्धार्थ जैन सहित वरिष्ठ सदस्य पवन कुमार जैन, शीतला प्रसाद जैन, अशोक कुमार जैन, अरुण कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन, आदिल जैन, सचिन कुमार जैन, पारस जैन व वरुण जैन द्वारा मेगा कैंप में पूर्ण सहयोग किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post