06 अप्रैल को लखीमपुर की इन सड़कों पर रहेगा रूट डायवर्जन

 


लखीमपुर - खीरी। आगामी 06 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे होने वाली विराट पद यात्रा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने 06 अप्रैल को प्रातः 5 बजे से शाम 4 बजे तक रूट डायवर्जन किया है। रूट डायवर्जन के मुताबिक सीतापुर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन ओयल स्थित बेहजम रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएगे, किसी भी प्रकार के वाहन ओयल से एलआरपी की तरफ नहीं आएगें।सीतापुर की तरफ से श्री हनुमान जन्मोत्सव पद यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन ओयल बेहजम रोड के बाई तरफ मैदान में पर्किंग की जाएगी। पलिया भीरा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हे सीतापुर लखनऊ जाना है वह वाहन या तो बाईपास होते हुए छाऊछ बेहजम रोड होकर जाएंगे अथवा महेवागंज से शारदानगर ढकेरवा धौरहरा सिसैया लहरपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। सैधरी बाई से शहर की तरफ मेला मैदान की बसों को छोडकर बड़े वाहन नहीं आएगें। खीरी एवं राजापुर की तरफ से कोई भी वाहन एलआरपी की तरफ नहीं आएगें। छाऊछ की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन एलआरपी की तरफ नहीं आएगें। बहराइच की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें पीलीभीत शाहजहांपुर बरेली की तरफ जाना है सभी वाहन सिसैया धौराहरा ढकेरवा निघासन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। गुरुनानक नहर पुलिया से एलआरपी तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे। एलआरपी से ओयल के मध्य दो पहिया चार पहिया या अन्य बड़े वाहन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेंगे। इसी तरह गोला की तरफ से आने वाले बड़े वाहन मनकापुर से डायवर्जन होकर सिकंदराबाद होते हुए बेहजम रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post