ईसानगर खीरी।ईसानगर क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक घर मे घुसकर नकदी समेत दो कीमती मोबाइल चुरा ले गये। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के ग्राम नारिबेहड़ निवासी नमोंनारायण के घर बीती रात चोरों ने घुसकर घर मे रखे दो मोबाइल 5000 रुपये नकदी समेत सामान चुरा ले गये। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई है। तहरीर पाकर थाना पुलिस ने चोरों का पता लगाने की क़वायद शुरू कर दी है।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment