एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न


निघासन-खीरी।मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस दौरान 24 फरियादियो ने अपनी अपनी समस्या रख निराकरण की मांग की है।जिसमें से छः शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायतो को सुनते हुए शिकायती पत्रों को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपकर सप्ताह भर में मौके पर जाकर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 12 ,पुलिस विभाग की सात, आपूर्ति विभाग की दो, नगर पंचायत सिगांही, शिक्षा विभाग व विकास विभाग की एक-एक शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से मौके पर राजस्व विभाग की छः शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौपते हुए सप्ताह भर में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान तहसीलदार डा०धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर सहित पुलिस व अन्य महकमों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post