अनियंत्रित ट्रक ने तोड़ी तीन दुकाने


निघासन-खीरी। ढखेरवा मुख्य चौराहे पर रविवार मध्य रात्रि के बाद एक खुही लदे ट्रक के अचानक पीछे बैक हो जाने से तीन पक्की दुकानों के साथ ही कई ठेले तहस-नहस हो गए। जिसमें लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया है। कोहड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक यूपी 21 -4030 जो नानपारा बहराइच से खुही लेकर लाल कुआं जा रही थी। चालक त्रिदेव गुप्ता के मुताबिक ट्रक निघासन मार्ग पर नए नहर पुल के पास ढाल पर किसी दूसरे ट्रक के इंतजार में खड़ा था। और चालक परिचालक नीचे पहिया चेक कर रहे थे इस बीच काफी ढाल की वजह से ट्रक अचानक तेजी के साथ बैंक हो गया और ठेला रोंदते हुए पक्की दुकानों में जा घुसा। हादसे में गौरिया निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता, हुकुमचंद गुप्ता, युगल किशोर गुप्ता आदि की घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक दुकाने पूरी तरह से ट्रक की चपेट में आकर ध्वस्त  हो गई। इसके साथ ही लखाही निवासी रहीस मुल्ला के दो फ्रिजर और फल विक्रेता श्रीधर का चार पहिया ठेला भी तहस-नहस हो गया इस बाबत में चौकी इंचार्ज ढखेरवा कमलेश राजभर ने बताया कि जिन गरीबों की दुकाने इस ट्रक की चपेट में आने से टूटी है उनकी दुकाने बनवाई जाएगी ।ट्रक चालक स्वेच्छा से दुकाने बनवाएगा गलती भी ट्रक चालक ने की है ।ट्रक चालक शराब के नशे में ट्रक चला रहा था जिससे कोहरे की धुंध में समझ नही सका और गरीबो की दुकानें उजाड़ दी।

निघासन से राजू गिरि की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post