जिला पंचायत की बैठक में पास हुआ 77.43 लाख का पुनरीक्षित बजट


लखीमपुर खीरी। जिला पंचायत खीरी की एक बैठक अध्यक्ष सुमन नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने किया। उन्होंने सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी ए जिसकी पुष्टि सदन ने की। बैठक में महेन्द्र सिंह, प्रह्लाद पटेलए व सत्यराम वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने किसानों का गन्ना भुगतान समय से न हो पाने का मुद्दा उठाया । इस पर गन्ना अधिकारी ने बताया कि बजाज ग्रुप और ऐरा चीनी मिल को छोड़कर अन्य चीनी मिलें भुगतान कर रही हैं ए और लगभग अस्सी से पचासी प्रतिशत भुगतान हो भी चुका है। सदन में सूरज सिंह ने चीनी मिलों में हो रही गन्ने की घटतौली की बात रखी ए इस पर गन्ना अधिकारी ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक में सदस्य नन्हेलाल ने नेशनल हाइवे पर सिसौरा निकूमपुर के पास पुलिया निर्माण अभी तक न हो पाने का मुद्दा फिर से उठाया जो गत बैठक में भी उठाया गया था ए पर सहायक अभियन्ता ने बताया कि कि यह मामला नेशनल हाइवे डिवीजन से सम्बन्धित है ए उनको पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया जायेगा ताकि पुलिया निर्माण हो सके ।महेशचंद कनौजिया ने सोठन पुरवा में विद्युत पोल पहुंच जाने के बाद भी विद्युतीकरण न होने तथा सत्यराम वर्मा ने उनके गांव में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिछायी गयी विद्युत लाइन के तारों का बहुत नीचा होने की बात कही उन्होंने कहा कि बिजली के तार घरों से टकरा रहे हैं जिससे किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है। इस पर अधिषासी अभियन्ता गोला डिवीजन ने जांच करा कर इसे ठीक कराने का आश्वासन दिया। बैठक में वर्ष 2019-20 के लिये ₹ 77.43 लाख का पुनरीक्षित बजट भी स्वीकृत किया गया। अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सदन द्वारा वर्ष 2019 - 20 की करारोपण सूची का अनुमोदन भी किया गया है । अन्त में अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में प्रस्तुत किये गये बजट को लाभमय विनिर्मित किये जाने के लिये अशोक कुमार सिंह की प्रशंसा की तथा सदस्यों की मूलभूत सुविधायें जैसे ग्रामीण चिकित्सा, प्राथमिक शिक्षा, पेयजल एवम सार्वजनिक वितरण प्रणाली इत्यादि को सुदृढ बनाने के लिये सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिकारी अपने स्तर से समाधान करायें। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों सहित क्षेत्र पंचायत के प्रमुख व जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post