लखीमपुर-खीरी। कलेक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी)
में शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की ग्राम पंचायतों में
संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के संचालक (वीएलई) व प्रधानमंत्री ग्रामीण
साक्षरता अभियान के अर्न्तगत प्रशिक्षित लाभार्थी से सीधा संवाद कर उनसे अपने
विचार साझा किया।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ब्रजेश कुमार, सहायक
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेन्द्र सिंह, जिला प्रबंधक सीएससी अनुज प्रताप सिंह,
शोभित श्रीवास्तव, जिला समन्वयक पीएमजी दिशा पवन दीक्षित व सीएससी (वीएलई) अमन
कुमार, राजेश कुमार, हरीश कुमार, सुनील कुमार, अजीत कुमार, अंशू वर्मा, आदि वीएलई
के साथ पीएमजी दिशा के लाभार्थी मौजूद रहे।
वीडियो कान्फेंसिंग के बाद जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने पीएमजी दिशा के
लाभार्थियों को सार्टिफिकेट के साथ पीएमजीदिशा (टीशर्ट व कैप) भी वितरित किये।
Post a Comment