ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र ईसानगर में नवविवाहिता ने फांसी लगा कर
आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के सिकतिहा चपकहा निवासी बाराती की 22 वर्षीय पत्नी रिहाना
घरेलू विवाद के चलते रात में घर मे ही फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना
पाकर लखीमपुर से मौके पर पहुँचे रिहाना के पिता ने पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया
कि मेरी बेटी की हत्या की गई है। एक वर्ष पहले ही रिहाना की शादी बाराती से हुई थी
तभी से घर वाले उसको लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
पिता द्वारा दी गई तहरीर पाकर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच शुरू कर दी है।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment