डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं





लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील निघासन के सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनंे कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिताए गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये।

इस मौके पर कुल 125 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 21 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 84, पुलिस 20, विकास 04, दिव्यांग 04, एलडीएम 03, पूर्ति, विद्युत, नगर पंचायत और प्रोबेशन के 02-02, समाज कल्याण और बालविकास की 01-01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।
              
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, सीएमओ डा0 जावेद अहमद, पीडी रामकृपाल चैधरी, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश यादव, तहसीलदार निद्यासन, सीओ निद्यासन, डीएसओ डीएन श्रीवास्तव, डीपीआरओ चन्द्रिका प्रसाद, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, डीआईओएस डा0 आरके जायसवाल, बीडीओ आलोक कुमार, डीपीओ अखिलेन्द्र दुबे सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने एक दिव्यांग फरियादी कों खाद्यान्न किट (दस किलों आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, नमक, दो लीटर तेल) प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post