पिकअप व ट्रक की टक्कर में चार की मौत, 25 जख्मी





ईसानगर-खीरी। ईसानगर थाना क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती स्टेट हाइवे पर मुंडन कराने जा रही पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमे करीब 30 लोगों से भरी पिकअप गहरी खाई में जाकर पलट गई। हादसे में दो मासूमों समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब दो दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हुए।

मृतकों में जिस तीन साल के मासूम का मुंडन होना था वह भी शामिल है। घायलों को ईसानगर पीएचसी और धौरहरा सीएचसी में भर्ती कराया गया जिनमें से करीब आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गंगान गांव निवासी रमेश के तीन साल के बेटे शोभित का मुंडन शनिवार को होना था जिसके लिए परिवार और रिश्तेदारी के करीब 30 लोग जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। सब एक पिकअप पर सवार होकर बहराइच के बुढ़ऊ बाबा स्थान पर जाने के लिए निकले। करीब 30 लोगों से भरी पिकअप ईसानगर थाना क्षेत्र में सिसैया से अभी चंद फासला ही पार कर पाई थी कि तभी बहराइच की तरफ से आ रहे एक ट्रक को क्रॉस करते समय ट्रक की बैक साइड से जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर लगते ही पिकअप नम्बर यूपी 31टी 5489 का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे पिकअप गहरी खाई में जाकर पलट गई। इस हादसे में जिस बच्चे का मुंडन था शोभित (03) पुत्र रमेश सहित शिवरानी (40) पत्नी विश्राम, मैकिन (60) पत्नी जगदेव और पम्मी (13) पुत्री रामपाल की मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे की खबर पाकर एसओ ईसानगर प्रमोद कुमार मिश्रा भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए जिन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से खाई में उलटी पड़ी पिकअप को सीधा करवाकर उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाकर करीब 25 घायलों को ईसानगर और धौरहरा के अस्पतालों में भेजा।

हादसे में जख्मी हुए लल्लीय (45) पत्नी लल्लू, छोटू (10) पुत्र विश्राम, आरती (12) पुत्री रामलखन, रामकली (49) पत्नी रामलखन, सावित्री (15) पुत्री विश्राम, सद्दीक (55) पुत्र घुरू, सोबरन (30) पुत्र रामआसरे, मोहिनी (15) पुत्री पैकरमा, अनूपा (10) पुत्री पैकरमा, शिवानी (8) पुत्री शिवकुमार को ईसानगर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि कुछ को धौरहरा भेजा गया।

हादसे में गम्भीर रूप से जख्मी हुए जुगरी पत्नी रामलखन, लाली देवी पत्नी लल्लेराम, सद्दीक पुत्र घूरू, रोशनी पुत्री संतराम, भगतिन पुत्री श्रीकृष्ण व शिवानी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post