कलेक्ट्रेट मे हुयी शांति समिति की बैठक





लखीमपुर-खीरी। महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और परम्परागत तरीके से हंसी खुशी के मौहाल में सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की। जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिले के सभी सभ्रान्त नागरिक भी मौजूद रहे। डीएम ने आशा व्यक्त की पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी यह त्यौहार भाईचारें के साथ मनाया जायेगा।
         
शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने अपील की कि जनपद भाईचारे की मिसाल को कायम रखेंगा। उन्होनें कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि गंगा जमुनी तहजीब के लिए जनपद अपनी मिसाल स्वयं है इसके लिए सभी सम्मानित नागरिक बधाई के पात्र है। डीएम-एसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कोई कोताही नही बरती जायेगी। सभी आवश्यक स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। त्यौहार की दौरान महिलाओं की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लिया जायेगा। सभी एसडीएम व सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतेगे।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लोगो से अपील की कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाये। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहार के दौरान नगर पालिका द्वारा बेहतर साफ सफाई की जाये। मार्ग और मंदिरों के आसपास चूने का छिड़काव करवाया जाय और सड़क में जहां.जहां पैच वर्क की आवश्यकता है उसे दुरूस्त करवाया जाय।

उन्होनें त्यौहार के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे इस हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि शिव बारात के आयोजक अपने स्वयंसेवी तैयार कर ले और स्वयंसेवकों के बैच जारी करे जिससे उनकी पहचान की जा सके और बैच का सैम्पल जिला प्रशासन को भी उपलब्ध करा दे। उन्होनें आशा व्यक्त की कि हम सभी लोग पूर्व में बीते त्यौहारों की भांति इस त्यौहार को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायेगे। जिससे कि त्यौहार दोगुनी हो जायेगी। हम सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेगे। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर प्रशासन को सूचित करे।

बैठक में बारात के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था समेत कई आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और गणमान्य नागरिक द्वारा अपने अमूल्य सुझाव दिये गये। एसपी डा0 एसण्चन्नप्पा ने कहा कि नगर में निकालने वाली शिवबारात को परम्परागत ढंग से निकालकर भाईचारे की भावना से त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये। कानून व्यवस्था हर हाल में कायम रखी जायेगी। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। इसलिए सभी लोग त्यौहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना से सकुशल सम्पन्न करायेगे। प्रशासन त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। शांति समिति की बैठक में तमाम गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे।

शांति समिति की बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक धनश्याम चैरसिया, अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाडेंय, उपजिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित समस्त धर्मो की लोगों ने शिरकत की।

Post a Comment

Previous Post Next Post