जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सम्पन्न





लखीमपुर-खीरी। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के जनपद स्तर पर समन्वय और निगरानी हेतु जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खीरी सांसद और अध्यक्ष दिशा अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य रूप से धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा मौजूद रही।
              
बैठक में सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगार परक योजनाओं का लाभ गांवों के किसान, मजदूर तथा जरूरतमंद लोगो को पहुंचाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की।

सांसद ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में एक लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 32 हजार शौचालय निर्माण की धनराशि प्राप्त हुयी थी और 36 हजार शौचालय का निर्माण करा दिया गया।

धौरहरा सांसद ने बताया कि एक ग्राम में शौचालय निर्माण के लिए गढढा खुदा है कामबंद है। एक किस्त दी गई, शेष पैसा नही मिला। जिसपर जिलाधिकारी ने बताया कि 15 करोड़ अभी प्राप्त हुआ है जिससे द्वितीय और तृतीय किस्त दे दी गई है, जिससे शौचालयो बनवाने का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा।

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उपकृषि निदेशक एलबी यादव ने बताया कि पारदर्शी किसान योजनान्र्तगत 75 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष 73.2 प्रतिशत किसानों का पंजीकरण कराया गया है। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर अन्र्तगत 2,99,97258.00 रूपया किसानों के खाते में भेजा गया है और अब तक 5,25,257 कृषकों का मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है। 1171 राजस्व ग्रामों में वर्मी कम्पोस्ट हेतू निर्माण कराया गया है। जिस पर प्रति वर्मी कम्पोस्ट सरकार की ओर से छह हजार की धनराशि उनके खाते में डीबीटी किया जाता है।

उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना में 8444 कृषकों का रूपया 44,34,262 का फसल बीमा किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सकों की तैनाती और रिक्त पदों की समीक्षा की गयी। जननी सुरक्षा योजनान्र्तगत संस्थागत प्रसव में जनवरी तक 85 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त हो गया है। गर्भवती महिलाओं को वीएचएनडी में एएनएम अपने सामने आयरन फाॅलिक एसिड टेबलेट खिलवाने हेतु निर्देशित किया। परिवार कल्याण की सेवाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। पुरूषों को नसबंदी कराने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। टीबी प्रोग्रामए कुष्ठ उन्मूलन प्रोग्राम की समीक्षा की गयी।
   
बैठक का संचालन करते हुए डीडीओ अनिल कुमार सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी के लिए मकान शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, समेकित वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड.डे.मिल, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया।

बैठक में समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए समाधान के बारे में विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी और धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे मे इस बैठक में समीक्षा की जाती है। जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिए गये उनका अक्षरक्षः पालन किया जायेगा।

बैठक में पीडी डीआरडी, रामकृपाल चैधरी, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद, उपनिदेशक कृषि एलबी यादव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, डीपीओ अखिलेन्द्र दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post