बेलरायां-खीरी। सिंगाही थाना क्षेत्र मे अज्ञात कारणों से घर मे लगी आग से
हजारों की नगदी सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
थाना क्षेत्र के गांव उमरा निवासी अशोक यादव ने बताया कि वो अपने परिवार
सहित घर मे सो रहे थे। सुबह 5 बजे रजाई के जलने पर वो हड़बड़ाए हुए उठे तो देखा कि
छप्पर में आग लगी है और आधे से अधिक घर जल चुका है।
हड़बड़ाहट में ही घर के अंदर सो रहे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन
घर मे रखा सामान निकाल पाते इससे पहले ही आग ने उग्ररूप ले लिया जिससे घर मे रखें
दो हजार की नगदी सहित कपउे, बर्तन, बिस्तर, अनाज सबकुछ जलकर खाक हो गया।
खबर लिखे जाने तक तहसील प्रशासन की तरफ सेे पीड़ित को कोई भी राहत नही
मुहैय्या कराई गई थी।
बेलरायां
से शकील अहमद
की रिपोर्ट
Post a Comment