पीएम को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा





लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ लखीमपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व मे जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह से मुलाकात की और प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन मे बेसिक शिक्षा की समस्याओ को उल्लेखित किया गया है। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करके उन्हे ज्ञापन दिया जिसमे अप्रैल 2005 से समाप्त की गई पेंशन व्यवस्था पुनः बहाल किये जाने व पुरानी पेंशन से शिक्षको को आच्छादित किये जाने की मांग की।

ज्ञापन मे मृतक शिक्षको के आश्रितो को योग्यतानुसार शिक्षक पद पर नियुक्त किये जाने, नियुक्ति के उपरान्त प्रशिक्षण कराने तथा कार्यरत मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को उनकी योग्यतानुसार पदोन्नति दिये जाने व राज्य कर्मचारियो की भांति बेसिक शिक्षको को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने और उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षको को भी विधान परिषद निर्वाचन मे मत देने का अधिकार दिये जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौपने वालो मे प्रभुनाथ प्रजापति, आदित्य अग्निहोत्री, विनोद शुक्ला, राकेश वर्मा, प्रेम प्रकाश, मानसिंह वर्मा, विश्राम लाल, दीपक सक्सेना, सुरेन्द्र पाल, श्यामजी यादव, दिनेश मौर्य, शिव गोविन्द गुप्ता, जगत प्रकाश, रवि प्रकाश, अबरार अहमद, दिलीप वर्मा, मनोज कुमार, अवधेश शुक्ल, सतीश वर्मा, उमाशंकर त्रिवेदी, मो0 दाउदयार, चन्द्रशेखर वर्मा, हरिओम गुप्ता, विनीत शुक्ला, डा0 संजय गौतम, उमेश चैरसिया, ओम प्रकाश, युवराज शर्मा, दुर्गेश श्रीवास्तव व राजेश यादव आदि पदाधिकारी व शिक्षकगण शामिल है।

कार्यक्रम का संयोजन जिला महामंत्री संतोष भार्गव ने किया तथा सूचना मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post