दो बाइको की भिड़न्त मे एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गम्भीर




निघासन-खीरी। कोतवाली क्षेत्र के गाँव मिर्जागंज के निकट दो बाइकों की आमने सामने भिडन्त में दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये। घायलों में सोमवार को एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक के पुत्र ने अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है।

रविवार देर शाम रकेहटी बाजार से लौट रहे कटहिया निवासी संतोष कुमार व बिनौरा निवासी जमुना प्रसाद (40) एक ही बाइक से घर आ रहे थे कि मिर्जागंज मार्ग पर रकेहटी से कुछ दूरी पर पँहुचते ही सामने से तेज गति से आ रही एक बाइक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

आमने सामने की टक्कर में संतोष व जमुना प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर परिवार वालों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया था। वहीं सोमवार को जमुना प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे घायल साथी संतोष की हालात गम्भीर बनी हुई है। उधर मृतक के पुत्र दीपू ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post