निघासन-खीरी। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर मुड़ाबुजुर्ग के ग्राम प्रधान
ने गांव मे खिचड़ी भोज के साथ गरीब असहाय लोगो कम्बल वितरित किया।
ग्राम पंचायत मुड़ाबुजुर्ग के ग्राम प्रधान रमेश लोधी ने राजस्व निरीक्षक
तथा क्षेत्रीय लेखपाल के गांव मे खिचड़ी भोज का आयोजन किया।
इस आयोजन मे सभी असहाय गरीबो को खिचड़ी भोज कराने के साथ साथ सभी को कम्बल
ओढ़ाकर भेंट किया गया। मुड़ाबुजुर्ग मे 251 लोगो को कम्बल वितरित किये। इस दौरान
भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment