ओवरलोड ट्रक पलटा, हादसा टला





बेलरायां-खीरी। ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक के दुकान के समीप पलटने से मुर्गे की जाली व बेंच के टूटने के साथ ही एक बड़ा हादसा टल गया।

सिंगाही थाना क्षेत्र के बेलरायां कड़िया मार्ग पर बीती शाम लगभग 6 बजे गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक के पलटने से हाहाकार मच गया। गनीमत तो बस इतनी रही कि सलीम बकरकसाब अपनी दुकान बंद कर ही रहा था कि पड़ोस में खड़े अशफाक अहमद टायर वालों ने ट्रक को पलटते देख चीखने लगे।

आवाज सुनकर भागे सलीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई फिर ट्रक के पलटने से गिरे गन्ने से मुर्गे की जाली बेंच वगैरह टूट गई। ट्रक खरवैयहा सेंटर से आना बताया जा रहा था। ओवरलोड वाहन परिवहन और पुलिस विभाग की लचर कार्यशैली का ही परिणाम है कि तराई में अब सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस और परिवहन विभाग नाम मात्र की कार्यवाही कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर रहा है जिस कारण वाहन चालकों के हौसलें भी बुलंद हो रहे हैं। विडम्बना तो यह है कि सरकार के सख्त आदेश के बावजूद ओवरलोड वाहन पुलिस थानों तथा परिवहन विभाग की चैकियों के सामने ही बेखौफ होकर निकलते हैं।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post