चीनी मिल मे हुआ सम्मान समारोह





बेलरायां-खीरी। सरजू सहकारी चीनी मिल में उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ में निर्विरोध चुनी गई साधना पाण्डेय का सम्मान समारोह धूम-धाम से किया गया। इससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान उभरी है।

कार्यक्रम का शुभारंभ चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक लालता प्रसाद सोनकर, मिल उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह, संचालक के0डी वर्मा, विनोद वर्मा, अशोक चैधरी, ऊषा वर्मा सहित तमाम लोगो ने संघ उपाध्यक्ष साधना पाण्डेय को माला पहनाकर किया।

इस दौरान चीनी मिल जीएम लालता प्रसाद सोनकर ने कहा चीनी का विस्तारी करण होने से मिल क्षेत्र में चहुमुखी विकास होगा। साथ ही चीनी मिल में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मोहिया होने के आसार प्रबल होंगे। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम जी पाण्डेय ने कहा पूर्व की सरकारों ने किसानों की पीड़ा की सुधि नहीं ली है प्रदेश में योगी सरकार के आने से चहुमुखी विकास शुरू हो गया है। चीनी मिल संघ में स्थान मिलने से प्रदेश की चीनी मिलों में चैमुखी विकास होगा।

कार्यक्रम का संचालन चिकित्सक अधिकारी अरुण तिवारी ने किया। इस मौके पर सिंगाही के चेयरमैन उत्तम मिश्रा, दया शंकर वमा, रमाशंकर पाण्डेय, प्रधानपति ध्रुव वर्मा, कन्हैया वर्मा, पूर्व प्राधन हरिशंकर वर्मा के अलावा रामबचन यादव, रघुनाथ बाजपेई, मनोज टण्डन, राजीव श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा व राम कैलाश सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बेलरायां से शकील अहमद की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post